गोवा के नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की हुई मौत, नाइट पार्टी के दौरान हुई हादसा
गोवा के बागा इलाके में Birch by Romeo Lane नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की जान चली गई, बताया जा रहा है कियह घटनागैस सिलेंडर फटने की वजह से हुई है, मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह इस क्लब में डांस का प्रोग्राम चल रहा था और लोग नाच रहे थे
उसी समय नाइट क्लब में धुआं फैलने लगा और छत से आज के छोटे-छोटे टुकड़े गिरने लगे सबसे पहले ड्रम बजाने वाले को खतरा लगा तो वह भागने की कोशिश करने लगा कुछ ही समय में धुआं पूरे हॉल में भर गया और लोगों को सांस लेने मैं दिक्कत होने लगी और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे कई लोग वहीं फंस गए
और दम घुटने की वजह से उनकी मौत हो गई.
