Ration Dealer Viral Video: वजन में गड़बड़ी किया डीलर तो युवक ने किया विरोध, राशन डीलर की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल

Ration Dealer Viral Video: वजन में गड़बड़ी किया डीलर तो युवक ने किया विरोध, राशन डीलर की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल

Nov 20 2025 09:53 am

Editor: Admin | Location: Khagaria, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

बिहार में 5 किलो राशन की चर्चा अक्सर बनी रहती है नेता से लेकर भारत के प्रधानमंत्री तक 5 किलो राशन बांटने का जिक्र करते हैं, हाल में ही हुए चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 किलो राशन में अरवा चावल को लेकर उसना चावल बांटने की चर्चा की थी लेकिन इसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर और वायरल हो रहा है जिसमें वजन की गड़बड़ी करने पर युवक द्वारा विरोध करने पर डॉलर दबंगई दिखा रहा है.

वीडियो बिहार के खगड़िया जिला चौथम प्रखंड के धुतौली पंचायत के डीलर अग्निदेव प्रसाद का बताया जा रहा है जहां पर एक युवक राशन लेने के लिए डीलर के घर पहुंचता है जहां पर वजन की गड़बड़ी को देखकर य क डीलर से विरोध करता है जिस पर डीलर युवक को तीन चार थप्पड़ जड़ देता है इसके बाद भी युवक लगातार विरोध करता है कि मैं इस वीडियो को थाने में ले जाकर आपके खिलाफ कंप्लेन करूंगा।

इसके बाद भी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डीलर को कोई डर नहीं है वह बार-बार कहता है कि जो कंप्लेंट कर दो हमने वजन अच्छे से किया है लेकिन दोबारा वजन चेक करने से वह मन करता है, यह वीडियो भारत सरकार और बिहार सरकार पर सीधे सवाल खड़ा करता है कि 5 किलो राशन देने के बाद भी उसमें डीलर कटौती करते हैं।

बिहार के लोगों को 5 किलो राशन भी नहीं मिल पाते हैं ना जाने बिहार के ऐसे कितने जिले होंगे जहां पर डीलरों द्वारा राशन देने में वजन की कटौती की जा रही होगी लेकिन इसका शिकायत करने की जगह लोग राशन लेकर चुपचाप अपने घर चले जाते हैं।