नबीनगर: टंडवा में ऑटो और स्कॉर्पियो की हुई टक्कर ऑटो चालक हुआ बुरी तरह जख्मी
Dec 02 2025 03:12 pm
Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India
औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा क्षेत्र में ऑटो और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें ऑटो चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ ऑटो चालक भी बुरी तरह घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से टंडवा की ओर जा रही थी वहीं दूसरी ओर ऑटो विपरीत दिशा में नबीनगर की ओर जा रहा था। इतने में दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई और ऑटो के ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया और 3-4 यात्री को भी गंभीर चोटे आई है सभी का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। घायल ऑटो चालक की पहचान बुधन बिगहा निवासी संजीत कुमार सिंह के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही टंडवा थाना के पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और स्कॉर्पियो ऑटो को अपने कब्जे में कर लिया। थाना अध्यक्ष बहादुर सिंह ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार है फिलहाल जब दोनों वाहनों को टंडवा थाना लाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
