झारखंड के गुमला में अज्ञात वाहन ने दो व्यक्तियों को मारी टक्कर, दोनों बाइकसवार की हुई घटनास्थल पर मौत

झारखंड के गुमला में अज्ञात वाहन ने दो व्यक्तियों को मारी टक्कर, दोनों बाइकसवार की हुई घटनास्थल पर मौत

Nov 15 2025 09:23 pm

Editor: Admin | Location: Gumla, Jharkhand, India

  • Download
  • no image
  • no image

गुमला के डुमरी थाना क्षेत्र के भाषा नदी के पास अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार व्यक्तियों को जोरदार टक्कर मारी जिसके बाद दोनों बाइक सवार व्यक्ति को घटनास्थल पर ही मौत हो गई, इस दुर्घटना के क्रम में अनेक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी इलाज नजदीकी डुमरी उप स्वास्थ्य केंद्र में की जा रही है.

घटना की सूचना मिलते ही डुमरी थाना के पुलिस बल घटना स्तर पर पहुंचकर दोनों मिर्च शरीर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसे मस्तम करने के बाद पार्थिक शरीर को परिजनों को सौंप दिया है.

दोनों मृतक की पहचान शेखपुरा के निवासी लुइस मिंज (65 वर्ष) और कठगाव के रहने वाले रुपेश एक्का (28 वर्ष) के रूप में हुई है और घायल व्यक्ति नविन तिग्गा के रूप में की गई.