नबीनगर के टंडवा क्षेत्र में पिछुलिया चेक पोस्ट पर 500 बोतल अवैध शराब के साथ चालक गिरफ्तार

Oct 13 2025 12:01 pm
Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India
औरंगाबाद: गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद के नवीनगर के टंडवा क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार परएक व्यक्ति को 500 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार युवक की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के मंसूरी मोहल्ला के निवासी झगरू चौधरी के पुत्र प्रांशु आर्यन अनंत के रूप में हुई है.
टंडवा थाना के थाना अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है जानकारी मिलते ही सब काला पहाड़ टीम ने पिछुलिया चेक पोस्ट पर घेराबंदी कर BR 26 F 6514 के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया और पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज आगे की कार्रवाई कर रही है.
बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी अवैध शराब माफिया लगातार शराब की तस्करी कर रहे हैं हालांकि पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है लेकिन शराब माफिया शराब की तस्करी करने में बाज नहीं आ रहे हैं, बिहार में शराब बंदी होने के बाद भी इतनी भारी मात्रा में शराब का तस्करी होना बिहार सरकार के लिए सवाल खड़ा करता है.
लगभग प्रतिदिन बिहार में शराब माफिया को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजती है लेकिन फिर भी शराब माफिया अवैध शराब तस्करी करने में बाज नहीं आते हैं.