भोजपुरी अभिनेत्री निशा दुबे गोवा में छुट्टियां मनाती नजर आईं, इंस्टाग्राम पर गोवा बीच से शेयर की तस्वीर
इस साल का अंतिम महीना दिसंबर चल रहा है इस महीने में ज्यादातर लोग छुट्टियां मनाने के लिए ट्रिप पर निकलते हैं, खासकर दिसंबर के महीने में टूरिस्ट ज्यादा समुद्र और पहाड़ों पर अपना टाइम बिताते हैं इसी बीच भोजपुरी अभिनेत्री निशा दुबे भी गोवा में छुट्टियां मनाते दिखाई दे रही है।
गोवा में मस्ती की तस्वीर की सोशल मीडिया पर शेयर
निशा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर गोवा बीच पर मस्ती करते हुए तस्वीरें शेयर की और उन्होंने कैप्शन में “Trip” लिखा है। इसे यह साबित होता है कि निशा दुबे पूरे साल काम करने के बाद अबछुट्टियां मनाने निकली है उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो भी की है जो Goa Beach की है।
निशा दुबे ज्यादातर भोजपुरी गाने बनती है और स्टेज शो करती है, इनके कई सारे गाने हाल में ही यूट्यूब पर रिलीज हुए हैं और कुछ गाने रिलीज होने वाले हैं इसके बारे में निशा ने अपने फेसबुक अकाउंट से अपडेट दिया है।
