भोजपुरी सिंगर Khushi Kakkar के गाने पर ठुमका लगाई Tamannaah Bhatia, Ajay Devgan की फिल्म Red 2 का गाना नशा का भोजपुरी वर्जन रिलीज
अजय देवगन की आने वाली फिल्म रेड 2 का गाना नशा इन दिनों खूब सुर्खिया बटोर रही है इसमें तमन्ना भाटिया का ठुमका लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है इस गाने में तमन्ना भाटिया का रोमांटिक अंदाज दर्शक के दिलों को भेद दे रहा है.
खुशी कक्कर के आवाज में Nasha गाने का बना भोजपुरी वर्जन
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जानी-मानी गायिका खुशी ने नशा गाने को भोजपुरिया अंदाज में गया है जिसे दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, बॉलीवुड फिल्मों में अब भोजपुरी गाने का मिश्रण के बिना फिल्म अधूरा सा लगने लगा है, पवन सिंह, खेसारी लाल से लेकर नीलकमल सिंह की आवाज में बॉलीवुड फिल्मों के गाने बनाए जा रहे हैं इसी बीच खुशी कक्कर की आवाज में रेड 2 फिल्म के नशा गाने को भोजपुरी वर्जन में बनाया गया है.
इस गाने के भोजपुरी लिरिक्स को अजीत मंडल ने लिखा है जिसके बोल नशा जदि करबा तs हमर कर राजा जी है.
कौन है खुशी कक्कर ?
भोजपुरी गायिका खुशी कक्कर देवरिया उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, इन्होंने भोजपुरी भाषा में कई सारे सुपरहिट गाने गए हैं जिसके करोड़ों में भी व्यूज हैं, इनका गाना हमार हैव राजा जी सुपरहिट रहा था जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था, खुशी ने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, नीलकमल सिंह, प्रमोद प्रेमी, अरविंद अकेला कल्लू इत्यादि कई सारे भोजपुरी सिंगरों के साथ गाना गया है जो सुपरहिट भी रहे हैं
