Motorola Moto G67 Power 5G: मोटरोला का यह 5G फोन 5 नवंबर से मार्केट में मचाएगा धमाल, पावरफुल बैटरी के साथ मिलेंगे कई सारे प्रीमियम फीचर्स
मोटोरोला ने अपने ग्राहक के लिए 5 नवंबर को स्मार्ट फोन रिलीज कर रहा है जिसका फीचर जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे, फोन कंपनी मोटोरोला ने Motorola Moto G67 Power 5G स्मार्टफोन को मार्केट में लाने की पूरी तैयारी कर ली है इस फोन में कंपनी ने बताया कि दमदार बैटरी के साथ-साथ मजबूती भी मिलेगी, इसका एडवांस प्रोसेसर और फोन का परफॉर्मेंस लोगों को दीवाना बना देगा।
Motorola Moto G67 Power 5G Price: क्या होगी मोटरोला के इस फोन की कीमत ?
5 नवंबर को होने वाली मोटरोला के इस स्मार्टफोन की कीमत ऑफिशियल तौर पर बताया नहीं गया है लेकिन अनुमानित तौर पर इसकी कीमत 2399 रुपये के आसपास होने की संभावना जताई जा रही है, Motorola Moto G67 Power 5G को रिलीज होने के बाद ग्राहकों को इसकी सही कीमत की जानकारी मिल पाएगी।
58 घंटे तक का बैकअप देगी 7000mAh की बैटरी
फोन कंपनी मोटोरोला ने बताया है कि इस फोन में 7000mAh की बैटरीदी जाएगी जो सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी से बनी है इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बैटरी का बैकअप अच्छा देखने को मिल सकता है इसके साथ ही80 वार्ड काचार्जर आने की उम्मीद जताई जा रही है यह फोन सिंगल चार्ज में लंबा बैटरी बैकअप दे सकता है।
The all-new moto g67 POWER ⚡
— Motorola India (@motorolaindia) November 1, 2025
🎥 4K on every camera. Power in every frame.
Because every side of your story deserves cinematic clarity. With the segment’s best 50MP Sony LYT-600 sensor, the moto g67 POWER captures 4K brilliance from every angle.
Launching 5th Nov on Flipkart. pic.twitter.com/N7saD76gEa
फोन की डिस्प्ले और कैमरा खींच सकता है लोगों को अपनी और ध्यान
अगर इस फोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का इंप्रेसिव डिस्प्ले दिया गया है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच सकता है, इस फोन मेंगोरिल्ला ग्लास 7i के साथ-साथ प्रोटेक्शन और मिलिट्री ग्रेड ड्युरेबिलिटी दी जाएगी।
कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल में कैमरा और 32 मेगा पिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे ग्राहक 4K वीडियो तक रिकॉर्ड कर सकते हैं।
12gb रैम के साथ मिलेगा 256gb का स्टोरेज
फोन में रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12gb रैम के साथ 256gb स्टोरेज मिलने की संभावना है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा फोटो और वीडियो स्टोर किए जा सकते हैं हालांकि इसका सटीक जानकारी फोन को लांच होने के बाद ही सामने आएगी।
