Dhanashree Verma करेगी भोजपुरी फिल्म में काम एक्टर ने दिया ऑफर, धनाश्री ने भी जताई सहमति

राइस एंड फॉल शो का पवन सिंह और आकृति एक वीडियो क्लिप काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें पवन ने आकृति को भोजपुरी फिल्म में काम करने ऑफर भी किया था हालांकि पवन सिंह को कई बार धनाश्री वर्मा के साथ फ्लर्ट करते भी देखा गया उन्होंने काली साड़ी पहनकर बिंदी लगाने की डिमांड तक भी की थी.
पवन सिंह ने किया धनाश्री को लेकर खुलासा
अशनीर ग्रोवर ने जब पवन सिंह द्वारा बोले गए बात को याद करने की बात कही तो पवन सिंह ने कहा कि मुझे अच्छी तरह याद है की आकृति को मुझे फिल्म में काम देना है उसके बाद धनाश्री को लेकर पूछा गया तो दोनों का डांस देखकर पवन सिंह ने कहा कि हमारी एक फिल्म में दोनों ही काम करेंगे।
पवन सिंह के इस बयान के बाद धनाश्री वर्मा और पवन सिंह को लेकर और भी चर्चाएं बढ़ गई है लोग उम्मीद जाता रहे हैं कि धनाश्री वर्मा भोजपुरी फिल्म में जल्दी दिखाई देंगे हालांकि धनाश्री ने इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं की है.
लेकिन एक्ट्रेस ने जिस अंदाज में हामी भरी है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि धनाश्री जल्दी भोजपुरी सिनेमा में दिखाई देने वाली हैं.