सलमान खान को छोड़ खेसारी लाल के साथ रोमांस करेंगी डेजी शाह, भोजपुरी में लगेगा अब बॉलीवुड का तड़का

सलमान खान को छोड़ खेसारी लाल के साथ रोमांस करेंगी डेजी शाह, भोजपुरी में लगेगा अब बॉलीवुड का तड़का

Jun 23 2025 12:48 pm

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव के नथुनिया गाने के सुपरहिट होने के बाद आज यानी 23 जून 2025 को सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से गाना नथुनिया 2 रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही वीडियो गाना यूट्यूब पर 10वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

नथुनिया 2 में नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह

भोजपुरी गानों का लेवल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. पवन सिंह हो या खेसारी लाल या नीलकमल के गाने, बॉलीवुड एक्ट्रेस अब भोजपुरी गानों में कमर हिलाती नजर आ रही हैं. नथुनिया 2 गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह को देखकर भोजपुरी दर्शकों का मनोबल और भी बढ़ रहा है. वैसे तो कुछ लोग भोजपुरी इंडस्ट्री को असलिल इंडस्ट्री भी कहते हैं, लेकिन 2025 में रिलीज हुए कुछ भोजपुरी गानों ने साबित कर दिया कि भोजपुरी इंडस्ट्री असलिल इंडस्ट्री नहीं है. डेजी शाह इस गाने में खेसारी लाल यादव की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं और एक भोजपुरी गाने पर एक्टिंग करती नजर आ रही हैं, यह गाना भाषा में तो भोजपुरी है लेकिन अगर इसकी वीडियो क्वालिटी की बात करें तो यह किसी बॉलीवुड गाने से कम नहीं है.

इस गाने के गीतकार और संगीतकार भोजपुरी के मशहूर कलाकार कृष्णा बेदर्दी हैं। इस गाने का वीडियो सुमित कुमार और रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। आप इस गाने का पूरा वीडियो नीचे देख सकते हैं।