Turmeric Water Trend: अगर आप भी बनाए हैं हल्दी वाली वीडियो तो जल्दी से करें डिलीट नहीं तो भुगतना पड़ सकता है भारी नुकसान

Turmeric Water Trend: अगर आप भी बनाए हैं हल्दी वाली वीडियो तो जल्दी से करें डिलीट नहीं तो भुगतना पड़ सकता है भारी नुकसान

Jun 24 2025 07:04 pm

Editor: Admin | Location: India

  • Download
  • no image
  • no image

Flash tumeric magic water: पिछले कुछ दिन से सोशल मीडिया पर एक ट्रेंडिंग वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें मोबाइल का फ्लैश जलाकर उसके ऊपर पानी भर कांच की गिलास में हल्दी डालकर वीडियो बनाई जा रही है यह Trending Video लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है और लोग इसे भारी मात्रा में बना भी रहे हैं, लेकिन ऐसा करने से आपको भारी नुकसान भुगतना पड़ सकता है.

पानी में हल्दी डालना है तांत्रिक प्रक्रिया

अगर आप पानी में हल्दी डालकर वीडियो बना रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि यह एक तांत्रिक प्रक्रिया है आप सिर्फ वीडियो ही नहीं बना रहे हैं बल्कि भूत प्रेतों को बुलवा भी दे रहे हैं , Arun kumar vyas Astrologist के अनुसार पानी के गिलास में हल्दी डालना अपने जन्म कुंडली में ग्रह को कमजोर करना होता है, पानी के गिलास में हल्दी डालने से चंद्रमा और गुरु कमजोर पड़ जाते हैं इससे सिद्ध आपके भाग्य में भी प्रभाव पड़ने के साथ-साथ आपके घर में भी बड़ी आपदा आ सकती है, एस्ट्रोलॉजर अरुण कुमार व्यास ने बताया कि अगर आप अपनी के गिलास में हल्दी डालकर वीडियो बनाते हैं तो इसे बिल्कुल ना करें साथ ही इसे परिवार में किसी व्यक्ति कोन करने दे.