सबसे बड़ा झूठ है भारत को 2047 तक विकसित देश बनाना - Khan Sir

बिहार पटना के सबसे चर्चित शिक्षक खान सर हाल में ही शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में दिखाई दिए, शुभंकर मिश्रा ने खान सर के जीवन और उनकी शादी से लेकर कई सारे सवाल पूछे इसी बीच उन्होंने नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया वादा जो 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है उसके बारे में पूछा तो खान सर ने कहा कि यह सबसे बड़ा झूठ है.
खान सर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बात करते हुए खान सर ने कहा कि वह 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं, साथ ही खान सर ने कहा कि 2047 आते आते भारत में आधी पीढ़ी मर चुकी होगी या आपकी बातों को भूल चुकी होगी आप यह बताइए की 2025 में क्या चेंजिंग लाइयेगा।
देश की जनता को बेवकूफ बनाने का तरीका है 2047 तक विकास की बातें करना
खान सर ने कहा कि यह देश की जनता को बेवकूफ बनाने का एक तरीका है 2047 तक ना आप प्रधानमंत्री रहेंगे और नाही यह राजतंत्र है, अपने 2025 के लिए कोई गोल सेट किया होगा उसे बताइए कि आप 2025 में क्या करने वाले हैं, खान सर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर आप 2015 के प्रधानमंत्री हैं और आप कहते हैं कि 2025 में आप किसान की आय दोगुनी कर देंगे तो यह सबसे बड़ी झूठी बात है.
बाबर के समय होने वाली घटना याद है लेकिन आज के समय की घटना पर कोई ध्यान नहीं है
खान सर ने वीडियो में कहा कि बाबर के समय होने वाली घटना आपको अच्छे से याद है लेकिन अभी के समय में किसान आत्महत्या कर रहे हैं या कई सारे घटनाएं हो रही है यह बताइए उसके बारे में आप क्या सोच रहे हैं. पहलगाम में हुए आतंकी हमले की गहनता से जांच होनी चाहिए, साथी पाकिस्तान की कड़ी निंदा करते हुए कई जवाब दिए और प्रधानमंत्री से पहलगाम आतंकी हमले की गहनता से जांच करने का अनुरोध किया।