Bhojpuri News: आम्रपाली दुबे को उनके फैन ने किया शादी के लिए प्रपोज, जानिए क्या रहा आम्रपाली दुबे का जवाब

Bhojpuri News: आम्रपाली दुबे को उनके फैन ने किया शादी के लिए प्रपोज, जानिए क्या रहा आम्रपाली दुबे का जवाब

Jun 17 2025 02:03 pm

Editor: Admin | Location: Uttar Pradesh, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के चाहने वाले इतने हैं कि वह जहां भी जाती है उनके फैंस की लंबी लाइन लग जाती है आम्रपाली दुबे ने एक इंटरव्यू के दौरान एक फैन के बारे में खुलासा किया उन्होंने बताया कि एक फैन उनके लिए लव लेटर लिखा और शादी के लिए प्रपोज किया था.

आम्रपाली ने बताया कि उनका फैन का कहना था कि उन्होंने 4 साल पहले ही सोचा था कि वह आम्रपाली से शादी करने का प्रस्ताव रखेगा लेकिन वह कुछ बनने के बाद उनके सामने लव लेटर देना चाहता था जब वह अग्निवीर की परीक्षा में पास हो गया तो आम्रपाली दुबे के लिए लव लेटर लिखकर उनके सामने पेश किया और शादी के लिए प्रपोज किया लेकिन आम्रपाली दुबे ने बताया कि उन्होंने मस्ती अंदाज में उसे फन को समझाया और बोला कि आप मेरे साथ एक फोटो खिंचवा लो और देश की सेवा करो

साथी आम्रपाली दुबे नेउससे कहा कि जब आपकी पत्नी आएगी तो उसे दुनिया देखेगी मेरे साथ शादी करने के सपने आप क्यों देख रहे होइस बात को आम्रपाली दुबे ने इंटरव्यू में मजा किया अंदाज में शेयर किया और साथ ही कहा कि वह बड़ा क्यूट सा फैन था मैं उसे हमेशा याद रखूंगी।अरे समझ