Wikipedia को टक्कर देगा Grokipedia, Elon Musk द्वारा लांच करते ही आया सुर्खियों में
Oct 29 2025 05:10 am
Editor: Admin | Location: The United States of America (USA)
दुनिया भर के मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क द्वारा एक और प्लेटफार्म लॉन्च कर दिया गया है जिसका नाम Grokipedia रखा गया है, लॉन्च होते ही यह सुर्खियों में आ गया बताया जा रहा है कि यह प्लेटफॉर्म विकिपीडिया को टक्कर देने वाली है, बताया जा रहा है कि इसमें विकिपीडिया से बेहतर ऑप्शन है इसकी थीम को डार्क रखा गया है.
एलन मस्क ने X पर दी जानकारी
इस प्लेटफार्म की जानकारी एलन मस्क ने अपने एक अकाउंट पर दी है उन्होंने कहा कि यह प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध डाटा भविष्य के लिए चंद्रमा और मंगल ग्रह पर संरक्षित किया जाएगा, इस प्लेटफार्म को स्वतंत्र बताया जा रहा है सोमवार को दे रहा जैसे ही इसे लॉन्च किया गया है यह वेबसाइट पूछी घंटे तक काम कर पाया, सिर्फ इंग्लिश में जवाब दे रही है हिंदी भाषा अभी इसमें सपोर्ट नहीं कर रही है.
Nice work by the @xAI team on https://t.co/op5s4ZiSwh!
— Elon Musk (@elonmusk) October 28, 2025
The goal here is to create an open source, comprehensive collection of all knowledge.
Then place copies of that etched in a stable oxide in orbit, the Moon and Mars to preserve it for the future.
Foundation.
क्या लोग कर पाएंगे Grokipedia पर भरोसा
Grokipedia v0.1 को Elon Musk की कंपनी xAI ने बनाया है, यह पूरी तरह फैक्ट को AI द्वारा चेक करता है जबकि विकिपीडिया के फैक्ट को इंसानों द्वारा चेक किया जाता है अब देखना यह है कि लोग विकिपीडिया के जगह ग्रोकिपीडिया पर कितना भरोसा जताते हैं
