अमेरिकन एक्टर Chris Evans और Alba Baptista के घर आने वाला है बच्चा

अमेरिकन एक्टर Chris Evans और Alba Baptista के घर आने वाला है बच्चा

Oct 29 2025 05:47 am

Editor: Admin | Location: The United States of America (USA)

  • Download
  • no image
  • no image

मशहूर अमेरिकन एक्टर क्रिस इवांस की पत्नी अल्बा बैप्टिस्टा दोनों माता पिता बन गए है, 9 महीने पहले 9 दिसंबर 2023 को दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी जिसे बाद में ऑफिशियल कर दिया गया था.

Alba Baptista ने शनिवार 25 ओक्टुबर 2025 को आपने बच्चे को जन्म दिया था, हालांकि बच्चे का लिंग और नाम के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है, हालांकि एक्टर और एक्ट्रेस ने इस बात की कोई भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है कि वह माता-पिता बन गए.