मगही फिल्म Garmi का पहला गाना ओढ़नी के कर हुआ रिलीज, Babli Pandey के साथ रोमांस करते दिखे Aashish Yadav
मगही भाषा में रिलीज होने वाली फिल्म गर्मी इन दोनों चर्चा की विषय बनी हुई है, फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शन फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं लोगों का कहना है कि बिहार के नए कलाकारों के लिए एक बड़ी सफलता है, इस फिल्म में आशीष यादव की कलाकारी को लोग काफी तारीफ कर रहे हैं और आने वाले मगही भाषा के सुपरस्टार कभी दर्जा दे रहे हैं.
गर्मी फिल्म का पहला गाना हुआ रिलीज
आशीष यादव की इस फिल्म का पहला गाना बद्रीनाथ इंटरटेनमेंट के ऑफिशल युटुब चैनल से रिलीज कर दिया गया है जिसका नाम ओढ़नी के कोरहै इस गाने में बबली पांडे के साथ आशीष रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस गाने में बबली पांडे अपने बॉयफ्रेंड आशीष यादव को यह कहती हुई नजर आ रही है कि तुम मुझसे मिलकर खुश हो कि नहीं तभी आशीष यादव जवाब में कहते हैं कि तुम्हारा ओढ़नी के कर में मेरी पूरी दुनिया है इस गाने को मगही भाषा में गया गया है,इस गाने के गीतकार चिंटू राजा है और संगीत से साजन मिश्रा ने सजाया है.
- Films :- Garmi
- Album :- ओढ़नी के कोर
- Song :- Odhani Ke Kor
- Singer :- Aashish Yadav, Srishti Bharti
- Feat :- Babli Pandey
- Lyrics :- Chintu Raja
- Music :- Sajan Mishra
- Editor :- Gurjant Singh
- DOP :- Firoz Khan
- Director :- Abhishek Samrat
- Choreographer :- Sahil Raj
- Producer :- Deepak Kumar
- Executive Producer :- Subhash kamat
- Label / Company :- Badrinath Entertainment
