मुंबई के मीरा रोड में महिला के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने का कोशिश करते युवक का वीडियो वायरल
Nov 30 2025 10:08 am
Editor: Admin | Location: Mumbai, Maharashtra, India
महाराष्ट्र: मुंबई के मीरा रोड के हाटकेश में महिला से जबरदस्ती करते हुए युवक का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवक एक महिला के साथ जबरदस्ती करते हुए दिखाई दे रहा है महिला बार-बार धक्के देखकर भागने का कोशिश कर रही है लेकिन युवक लगातार महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहा है.
पास खड़े लोगों ने वीडियो बनाया युवक और महिला के बीच नोक झोक देखा तो आसपास के लोग एक जगह इकट्ठे हो गए और युवक से पूछा गया तो युवक ने बोला किया मेरी पत्नी है जबकि महिला का कहना है कि इससे मेरा कोई भी संबंध नहीं है यह मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था और जब मैं मन की तो मेरे साथ मारपीट कर रहा है.
जैसे ही लोगों ने पुलिस को फोन लगाने की बात कही तो युवक भागने का कोशिश करने लगा लेकिन लोगों ने उसे रोक कर पुलिस को फोन लगाकर बुलाया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
मीरा रोड स्थित हटकेश में देर रात एक महिला पर जबरदस्ती का प्रयास किया जा रहा था, पर वहा मौजूद लोगो की मदत से, महिला ko बचाया गया! #mirabhayander #miraroad pic.twitter.com/XGTi3H2U38
