भोजपुरी इंडस्ट्री के तीन सबसे घमंडी एक्टर, जानिए उनके बारे में लोग क्या कहते हैं
आज हम बात करने वाले हैं भोजपुरी के सबसे तीन घमंडी एक्टर के बारे में जिनको कामयाबी मिलते ही घमंड हो गया है, कहां जाता है कि तीनों एक्टर को जब मन करता है तभी अपना काम करते हैं वह किसी का बात नहीं सुनते हैं चाहे शूटिंग हो या किसी का इवेंट हो।
1. खेसारी लाल यादव
एक समय था जब खेसारी लाल यादव दाने-दाने का मोहताज था। लेकिन आज वे भोजपुरी इंडस्ट्री के बेहद ही पॉपुलर एक्टर बन गए हैं। कहते हैं ना कामयाबी मिलने पर लोग सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। बस ऐसा ही हाल अब खेसारी लाल यादव का है। वे अपने से छोटे सिंगर और एक्टर का हर समय मजाक बनाते रहते हैं। इसके अलावा वे छोटे-छोटे सिंगरों का गाना चुरा कर गाते हैं और उनको गाना गाने का मौका ही नहीं देते हैं।
2. प्रदीप पांडे
भोजपुरी इंडस्ट्री का प्रदीप पांडे एक ऐसा एक्टर है जिसने बहुत कम समय में अधिक सुपरहिट फिल्में दी हैं। जिसकी वजह से उसके अंदर इतना घमंड आ गया है कि वह किसी को भी कुछ भी बोल देते हैं। वे फिल्म शूटिंग के दौरान छोटे-मोटे कलाकारों को हर समय नीचा दिखाता रहता है और जब उसका मन होता है तभी वे शूटिंग पर जाता है।
3. पवन सिंह
पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री का सबसे अमीर एक्टर है तो जाहिर सी बात है उसके अंदर घमंड तो कूट-कूट कर भरा हुआ है। पवन सिंह ने एक स्टेज शो के जरिए यह तक कह दिया कि पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री उन्हीं के बदौलत रेंग रही है। पवन सिंह कहीं भी शूटिंग करते हैं और अगर उनके मुताबिक शूटिंग ना हो तो बीच में ही शूटिंग छोड़कर चले जाते है।
नोट: यह जानकारी यूट्यूब के SK knowledge Studio चैनल से लिया गया है इस बात की पुष्टि पैंथालासा न्यूज़ या टीम नहीं करती है हैं।
Credit: YT: SK knowledge Studio (Click Now)
