बच्चे को लंच बॉक्स नहीं मिला तो आईफोन के डब्बे में कर लिया पराठा पैक, वीडियो हो रहा है वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो वायरल होने की बात करें तो आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होती रहती है जिसे देखकर लोग खूब मजे लेते हैं वैसे ही इन दोनों एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक बच्चे को लंच बॉक्स ना मिलने पर उसने आईफोन के डब्बे में पराठा पैक कर लिया।
बच्चे को लंच बॉक्स नहीं मिला तो आईफोन के डब्बे में कर लिया पराठा पैक, वीडियो हो रहा है वायरल pic.twitter.com/lPtyZ7nvKm
स्कूल की टीचर ने जब आईफोन का डब्बा देखा तो बच्चे से पूछने लगी कि इस डब्बे में क्या है तो लड़के ने बताया कि इसमें पराठा पैक किया है और डब्बे को खोलकर दिखाया, इस वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया तो तेजी से वायरल होने लगा और लोग इसके मजे लेने लगे।
