बच्चे को लंच बॉक्स नहीं मिला तो आईफोन के डब्बे में कर लिया पराठा पैक, वीडियो हो रहा है वायरल

बच्चे को लंच बॉक्स नहीं मिला तो आईफोन के डब्बे में कर लिया पराठा पैक, वीडियो हो रहा है वायरल

Nov 27 2025 01:44 pm

Editor: Admin | Location: India

  • Download
  • no image
  • no image

Viral Video: सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो वायरल होने की बात करें तो आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होती रहती है जिसे देखकर लोग खूब मजे लेते हैं वैसे ही इन दोनों एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक बच्चे को लंच बॉक्स ना मिलने पर उसने आईफोन के डब्बे में पराठा पैक कर लिया।



स्कूल की टीचर ने जब आईफोन का डब्बा देखा तो बच्चे से पूछने लगी कि इस डब्बे में क्या है तो लड़के ने बताया कि इसमें पराठा पैक किया है और डब्बे को खोलकर दिखाया, इस वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया तो तेजी से वायरल होने लगा और लोग इसके मजे लेने लगे।