अमेरिकी अभिनेता Ethan Zane Browne की 54 वर्ष में हुई निधन, पिता जैक्सन ब्राउन ने दिया बेटे की मौत की जानकारी

अमेरिकी अभिनेता Ethan Zane Browne की 54 वर्ष में हुई निधन, पिता जैक्सन ब्राउन ने दिया बेटे की मौत की जानकारी

Nov 27 2025 02:44 pm

Editor: Admin | Location: Los Angeles, California, America (USA)

  • Download
  • no image
  • no image

अमेरिका के रहने वाले मशहूर सिंगर जैक्सन ब्राउन के बेटे एथन जेन (Ethan Browne) ब्राउन की 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जैक्सन ब्राउन ने बुधवार को सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेटे एथन ब्राउन का निधन हो गया है, पिता के दिए गए बयान के अनुसार 25 नवंबर की सुबह या थन अपने घर पर अचेत अवस्था में पाए गए थे फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन लॉस एंजिल्स कोरोनर ऑफिस ने मौत का कारण को डेफर्ड श्रेणी में रखा है, एथन के परिवार वालों ने मुश्किल के इस कठिन घड़ी में गोपनीयता बनाए रखना के लिए लोगो से अनुरोध किया है।

कौन थे एथन ब्राउन ?

एथन ब्राउन अमेरिका के प्रसिद्ध मॉडल अभिनेता और संगीतकार थे उन्होंने रेजिंग हेलेन' (Raising Helen) और 'हैकर्स' (Hackers) जैसे फिल्मों में काम किया था, एथन का जन्म 2 नवंबर 1973 को Los Angeles में हुआ था।