नबीनगर के माली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अवैध शराब कारोबारी के घर से 100 बोतल देशी शराब की जब्त

नबीनगर के माली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अवैध शराब कारोबारी के घर से 100 बोतल देशी शराब की जब्त

Nov 27 2025 01:02 pm

Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

औरंगाबाद जिले में नवीनगर प्रखंड के माली थाना के चरण गांव में पुलिस ने एक घर में छापेमारी के जहां पर झारखंड सरकार द्वारा निर्मित टन का देसी शराब की शॉप बोतले बरामद की गई, पुलिस ने बताया कि गोलू कुमार पिता पप्पू सेठ के घर से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही थी गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार राय नेछापेमारी की और शराब को बरामद किया।

आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के साथ प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है और पुलिस जांच में जुट गई है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं और झारखंड से शराब किस माध्यम से लाई जा रही है।