अरविंद अकेला कल्लू ने गया अपने गुरु पवन सिंह का पुराना गाना इंटरनेट पर हो रहा है वीडियो वायरल

अरविंद अकेला कल्लू ने गया अपने गुरु पवन सिंह का पुराना गाना इंटरनेट पर हो रहा है वीडियो वायरल

Jun 26 2025 06:09 pm

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी के जाने-माने सुप्रसिद्ध गायक अरविंद अकेला ने अपने गुरु पवन सिंह के गाने को नई स्टाइल में गया है आपको बता दे कि कल पवन सिंह को अपना गुरु मानते हैं और अरविंद अकेला कल्लू का कहना है कि पवन सिंह मेरे आदर्श और मेरे गुरु दोनों हैं मैंने उन्हें को देखकर अपना संगीत का करियर बनाया है.

पवन सिंह के पुराने गाने को किया कल ने कॉपी

पवन सिंह के शुरुआती के दिनों में आए गाने गोरी छतिया पर बिजुरी गिरवेलू को अरविंद अकेला कल्लू ने अपने नए अंदाज और नए स्टाइल में गया है इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू और रक्षा गुप्ता दिखाई दे रहे हैं, इस गाने को टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल चैनल से रिलीज किया गया है, भोजपुर दर्शन किस गाने को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं इस गाने में ऑडियो से लेकर वीडियो तक काफी अच्छे तरीके से बनाया गया है इस गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी और संगीतकार प्रियांशु सिंह है, कल के इस गाने का बोल चम चम चमकेलू है . 

अरविंद अकेला कल्लू और पवन सिंह की जोड़ी कई सारे फिल्मों में देखा गया है, इन्होंने कई सारी फिल्में साथ में बनाई है जो सुपरहिट भी रही है अरविंद अकेला कल्लू का पवन सिंह के ऊपर बनाया गया एक डायलॉग भी काफी ज्यादा फेमस हुआ था जो साउथ में अल्लू, बॉलीवुड में सल्लू पवन सिंह के चेला है नाम हेट कल्लू था.

गाने में सुनने को मिलेगा शिल्पी राज का आवाज

इस रीमिक्स गाने में अरविंद अकेला कल्लू के साथ-साथ भोजपुरी की सुप्रसिद्ध गायिका शिल्पी राज की आवाज भी आपको सुनने को मिलेगी, इस गाने का वीडियो आप नीचे क्लिक करके सुन सकते हैं, अरविंद अकेला कल्लू ने अपने करियर की शुरुआत में लगाई दिही चोलिया के हुक राजा जी गाने से अपनी पहचान बनाई थी, उसके बाद कल ने लगातार हिट पर हिट गाने बनाते गए और भोजपुरी इंडस्ट्री में सुपरस्टार के लिस्ट में शामिल हो गए.