रांची के सड़क पर मछली पकड़ते दिखे लोग, इंटरनेट पर हो रहा है वीडियो वायरल

रांची के सड़क पर मछली पकड़ते दिखे लोग, इंटरनेट पर हो रहा है वीडियो वायरल

Jun 27 2025 06:06 am

Editor: Admin | Location: Ranchi, Jharkhand, India

  • Download
  • no image
  • no image

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई सारे वायरल वीडियो ट्रेड करते रहते हैं लेकिन इन दोनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी, झारखंड के राजधानी रांची का सोशल मीडिया पर एक वीडियो को वायरल हो रहा है और लोग वीडियो देखकर मजे ले रहे हैं, इस वीडियो की वायरल होने की वजह जानकर ए भी चौंक जाएंगे इस वीडियो में लोग रांची के सड़क पर मछली पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, यह वीडियो इतना मस्ती भरा है कि लोग देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

मछली पकड़ने के लिए लोगों में लगी होड़

रांची के इस वायरल वीडियो में मूसलाधार बारिश होने के बाद नदी और तालाब का पानी इतना भर गया कि सड़क पर बहने लगा पानी के साथ-साथ नदी और तालाब की मछलियां भी सड़क पर करने लगी, लोग मछली देखते ही अपने घर से जाल लाकर रोड पर ही मछली पकड़ते दिखाई देने लगे, मछली पकड़ने के लिए लोग मच्छरदानी कपड़े जिसे जो भी हाथ लगा उसी से मछली पकड़ना शुरू कर दिए वीडियो में महिला से पुरुष तक मछली पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, कुछ राह चलते राहगीर भी अपनी बाइक को साइड में लगाकर मछली पकड़ने में लगे हुए हैं और पास में ही खड़े लोग मछली पकड़ते लोगों को देखकर मजे ले रहे हैं.