Bhojpuri News: अरविंद अकेला कल्लू और डिंपल सिंह ने राजा जी के तुरल सरीरिया गाने पर मचाया धमाल

अरविंद अकेला कल्लू और डिंपल सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अरविंद अकेला कल्लू और डिंपल एक स्टेज प्रोग्राम के दौरान डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों ही मशहूर अभिनेता और अभिनेत्री हैं. भोजपुरी भाषा सुनने वाला हर कोई इन्हें जानता है.
कल्लू और डिंपल ने स्टेज प्रोग्राम के दौरान ऐसा डांस किया कि पूरी ऑडियंस नाचने लगी. उत्तर प्रदेश और बिहार में स्टेज प्रोग्राम काफी मशहूर हैं. किसी की शादी हो या सालगिरह, लोग भोजपुरी सिंगर्स को बुलाकर स्टेज प्रोग्राम करवाते हैं. ऐसे में अरविंद अकेला कल्लू और डिंपल सिंह का एक प्रोग्राम के दौरान डांस करते हुए वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बक्सर जिले के रहने वाले अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर हैं. डिंपल सिंह एक भोजपुरी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने पवन सिंह, राकेश मिश्रा आदि कई अभिनेताओं के साथ अभिनय किया है.