आम्रपाली दुबे के आंखों में दिखा निरहुआ के लिए दर्द, जानिए क्या है दोनों का रिश्ता

Bhojpuri Films News: आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ यूपी बिहार के दर्शक के लिए लोकप्रिय अभिनेता और अभिनेत्री हैं, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग इन्हें इतना ज्यादा पसंद करते हैं कि उनकी फिल्में अपनी लागत से 10 गुना ज्यादा कमाई करते हैं.
हाल में ही रिलीज हुई फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 को निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया गया जहां पर दो दिनों के अंदर 2 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इसे देखा है, यूट्यूब पर पूरी फिल्म अपलोड होते ही इस फिल्म का एक गाना काफी ज्यादा वायरल होने लगा जिस पर आम्रपाली दुबे के आंखों में निरहुआ के लिए आंसू दिखाई दे रहे हैं, इस गाने में आम्रपाली निरहुआ से बिछड़ने का दर्द ब्या कर रही है जिसके गाने का बोल बलमुआ कइसे तेजब रे छोटी ननदी है.
लंदन में की गई थी निरहुआ हिंदुस्तानी 4 की शूटिंग
जिस गाने में आम्रपाली दुबे के आंखों में निरहुआ के लिए आंसू छलक रहे हैंउसे गाने की पूरी फिल्म की शूटिंग लंदन में की गई थी, हालांकि कुछ सीन को उत्तर प्रदेश के गांव में शूट किया गया था, इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, अयाज खान के साथ-साथ विदेशी एक्ट्रेस Kristina Pravda भी दिखाई दे रही हैं.
जो निरहुआ की प्रेमिका के रूप में अभिनय की है, इस फिल्म में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय विलन का किरदार निभाने वाले अयाज खान भी है जो कॉमेडी करते हुए नजर आ रहे हैं साथ-साथ दिनेश लाल यादव निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव ने भी इस फिल्म में काम किया है.
निरहुआ हिंदुस्तानी की सभी पार्ट हुई है सुपरहिट
भोजपुरी भाषा में बनी निरहुआ हिंदुस्तानी फिल्म भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पहली ऐसी फिल्म है जिसको चार पार्ट में बनाया गया और चारों पार्ट सुपरहिट रही है, निरहुआ हिंदुस्तानी के सभी पार्ट के फिल्म डायरेक्टर मंजुल ठाकुर हैं जिन्होंने भोजपुरी फिल्म को उत्तर प्रदेश और बिहार के गलियों से निकलकर लंदन जैसे जगह पर लेकर गए हैं.
रिलीज होते ही निरहुआ हिंदुस्तानी 4 ने कमाई थी करोड़ों रुपए
भोजपुरी फिल्मों का बजट बॉलीवुड फिल्मों की बजट से बहुत कम होता है भोजपुरी फिल्मों को करोड़ों रुपए की कमाई करना सुपरहिट माना जाता है, लेकिन निरहुआ हिंदुस्तानी 1 से निरहुआ हिंदुस्तानी 4 तक सभी पार्ट का कलेक्शन करोड रुपए रहा है, खासकर दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली जिस फिल्म में एक साथ काम करते हैं उस फिल्म की कमाई 10 गुनी ज्यादा बढ़ जाती है