भोजपुरी एक्ट्रेस निशा दुबे के घर आया नया मेहमान, लोग दे रहे हैं बधाइयां

भोजपुरी एक्ट्रेस निशा दुबे के घर आया नया मेहमान, लोग दे रहे हैं बधाइयां

Jun 28 2025 06:04 pm

Editor: Admin | Location: India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी की जानी मानी एक्ट्रेस निशा दुबे के घर एक नन्हा मेहमान का आगमन हुआ है, जिसकी जानकारी निशा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम से दी है, नए मेहमान की तस्वीर शेयर करते ही लोगों की बधाइयां आनी शुरू हो गई, नए मेहमान का क्यूट सा चेहरा देखकर लोग उन्हें तारीफ भी कर रहे हैं, निशा दुबे ने अपने घर आए नए मेहमान के बारे में इंस्टाग्राम पर लिखा कि मेरा बेटा इतना क्यूट है कि इसकी तस्वीर शेयर किए बिना रहा नहीं गया

निशा दुबे ने जाहिर की अपनी खुशियां

निशा दुबे द्वारा शेयर की गई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि निशा दुबे बच्चों को गोद में ली हुई हैं और काफी खुश नजर आ रही हैं, निशा दुबे के घर में एक नया मेहमान शामिल हो गया नए मेहमान की आने की खुशी में निशा दुबे ने अपनी खुशियां इंस्टाग्राम पर शेयर की और उनके फैंस की बधाई से कमेंट बॉक्स भरने लगा.

निशा दुबे जिस तस्वीर को शेयर की है उसे तस्वीर में निशा दुबे अपने बेटे को गोद में ली हुई हैं, इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि निशा दुबे कि गांव की तस्वीर है, निशा खुशियां जताने के साथ-साथ बताया कि अब वह अपने काम को लेकर काफी सीरियस हैं और वह पटना जा रही हैं.

नए मेहमान से निशा दुबे का क्या है रिश्ता

आपको बता दूं कि निशा दुबे के हाथ में जिस बच्चे की तस्वीर दिखाई दे रही है वह बच्चा निशा दुबे का नहीं बल्कि उनकी छोटी बहन का है और उनका भगिना है, निशा दुबे अब और एक बच्चे की मासी बन गई है जानकारी के अनुसार निशा दुबे तीन बहन और एक भाई हैं.