Dans Full Movie: खेसारी लाल यादव की नई भोजपुरी फिल्म अब YouTube पर फ्री में देखें

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की डंस (Dans) फिल्म ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन के ऑफिशल युटुब चैनल से रिलीज हो चुका है, फिल्म रिलीज होते ही यूट्यूब पर 8 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज पर कर चुका है, इस फिल्म में खेसारी लाल यादव अपनी देसी स्टाइल में दिखाई दे रहे हैं, खेसारी लाल इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
खेसारी लाल यादव के साथ दिखाई दे रहे हैं श्वेता सेन
इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता सेन भी दिखाई दे रही हैं, आप इस फिल्म को ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन के ऑफिशल युटुब चैनल से देख सकते हैं जहां पर खेसारी लाल यादव और श्वेता सेन की कमेंट्री आपको काफी बेहद पसंद आएगी इस फिल्म के निर्माता राजकुमार सिंह है.
दर्शकों का था डंस (Dans) फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार
इस फिल्म की ट्रेलर रिलीज होते ही भोजपुरी सिनेमा के दर्शन पूरी फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन उनका इंतजार अब खत्म हो गया है क्योंकि 30 जून 2025 कोग्लोबल म्यूज़िक के ऑफिशियल चैनल से डांस फिल्म को अपलोड कर दी गई है,
Dans Bhojpuri movie को Download करने के लिए लोग कर रहे थे गूगल पर सर्च
खेसारी लाल की इस मूवी को देखने के लिए दशकों इतनी जल्दी थी कि डंस (Dans) फिल्म को गूगल पर लगभग 30 लाख से भी ज्यादा बार सर्च किया जा चुका है.
Dans Movie Khesari Lal Yadav Download के नाम से गूगल पर की जा रही थी मूवी डाउनलोड करने के लिए सर्च लेकिन आप अब इस मूवी को आसानी से यूट्यूब के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.