RajShree और Kamla Pasand पान मसाला के मालिक की बहू ने किया सुसाइड, प्यार नहीं भरोसा नहीं….
दिल्ली के बसंत बिहार इलाके में राजश्री (Raj Shree) और कमला पसंद (Kamla Pasand) के मालिक कमल किशोर की बहू दीप्ति चौरसिया ने चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, मिली जानकारी के अनुसार दीप्ति चौरसिया के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिस पर लिखा था “प्यार नहीं भरोसा नहीं”
यह घटना मंगलवार के शाम को हुई है जब दीप्ति ने अपना रूम का दरवाजा काफी देर तक नहीं खोला उनके परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ा जिसके बाद दीप्ति चौरसिया की लाश पंखे से लटकी मिली, उनके पास से मिली हुई सुसाइड नोट की पुलिस जांच कर रही है और साथी पुलिस को उनकी एक डायरी भी मिली है जिसमें दीप्ति चौरसिया के पति हरप्रीत चौरसिया के झगड़े के बारे में जिक्र किया गया है.
दोनों ने 2010 में शादी की थी और उनका 14 साल का एक बेटा भी है फिलहाल दीप्ति के रूम से मिले हुई सारी चीजों को इकट्ठा कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.
