बिहार का औरंगाबाद में दिखा ठंड का असर, 11 डिग्री सेल्सियस तक गिरा तापमान

बिहार का औरंगाबाद में दिखा ठंड का असर, 11 डिग्री सेल्सियस तक गिरा तापमान

Nov 26 2025 01:57 pm

Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बिहार में अगले पांच दिनों तक ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है, सुबह शाम ठंड के साथ-साथ औरंगाबाद में कोहरे गिरने की संभावना है, मौसम विभाग ने लोगों कोठंड से बचने की चेतावनी दी है वहीं औरंगाबाद में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज की गई है.


पछुआ के कारण मौसम में शुष्क बने रहने की संभावना है जिसकी वजह से मौसम विभाग ने गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को विशेष ध्यान और सावधानी रखने की अपील की है, साथी आपातकालीन हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए गए हैं जो निम्नलिखित है.

  • आपदा प्रबंधन टोल फ्री नंबर: 1070 
  • जिला आपातकालीन संचालन केंद्र पटना: 0612-2210118 
  • स्वास्थ्य हेल्पलाइन: 104 

जिला प्रशासन को कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटना से बचने लिए यातायात नियमो को सख्त पालन करने के आदेश जारी किया है साथ ही फसलों को पहले से बचने के लिए किसानों को जागरूक करने और आवश्यक सम्राट सामग्री उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.