भारतीय एयरलाइंस IndiGo की 550 उड़ाने रद्द होने पर एयरलाइंस ने मांगी माफी, जल्द ही स्थिति में सुधार लाने का किया वादा

भारतीय एयरलाइंस  IndiGo  की 550 उड़ाने रद्द होने पर एयरलाइंस ने मांगी माफी, जल्द ही स्थिति में सुधार लाने का किया वादा

Dec 05 2025 09:02 am

Editor: Admin | Location: New Delhi, Delhi, India

  • Download
  • no image
  • no image

भारतीय एयरलाइंस इंडिगो ने पिछले दो दिन में रोजाना लगभग 200 उड़ाने रद्द कर रही है। जिसके कारण यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। और वह घंटे तक फंसे रह रहे हैं इतनी बड़ी संख्या में उड़ाने रद्द करना सामान्य से कहीं अधिक है।


इंडिगो ने मांगी माफी कहा जल्दी सुधरेंगे हालत

इंडिगो ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि यात्रियों को हुई अशुद्ध के लिए हमें अफसोस है और हम जल्द से जल्द उड़ानों को सामान्य रूप सेसंचालित करने पर ध्यान दे रहे हैं।

साथ ही इंडिगो ने बताया कि यात्रियों को फ्लाइट में हुई किसी भी बदलाव की जानकारी देते रहेगी। यात्री एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति को जरुर चेक कर ले इसके लिए उन्होंने लिंक भी साझा किया है।


इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 150 उड़ाने रद्द

Indigo ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को 150 उड़ाने रद्द की जिसमें 75 आगमन और 75 प्रस्थान शामिल थी। दिल्ली एयरपोर्ट के मुताबिक रद्द की गई उड़ानों में नेशनल और इंटरनेशनल दोनों रूट पर उड़ाने भरने थे।