रूसी भाषा में लिखी गीता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को की भेंट
रूस के राष्ट्रपति पुतिन दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली आए हुए हैं, जिन्हें स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एयरपोर्ट गए हुए थे, एयरपोर्ट पर स्वागत करने के बाद राष्ट्रपति पुतिनऔर नरेंद्र मोदी एक ही गाड़ी में बैठकर कल्याण मार्ग गए जहां प्रधानमंत्री मोदी का आवास है.
नरेंद्र मोदी ने भेंट की गीता एक्स पर दिया जानकारी
इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर बताया कि उन्होंने रूसी भाषा में लिखी गई गीता पुतिन (Vladimir Putin) को भेंट की है, गीता एक ऐसा ग्रंथ है जिसकी शिक्षा दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरणा देती है.
पुतिन 23 में भारत रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं राष्ट्रपति पुतिन का यूक्रेन-रूस जंग के बाद पहले भारत का दौरा है.
