Viral Video: सोने की चेन लेकर फरार हुई चीटियां, मीठा खाने की शौकीन रखने वाले चीटियों को लगा गहने का शौक, वायरल हो रहा है वीडियो
सभी लोग जानते हैं कि चीटियां मीठा देखते ही टूट पड़ती है। यह लोग मीठे के इतने शौकीन होती है कि जहां कहीं भी मीठे की खुशबू आती है तो झुंड में आकर उसे चटक लेती है। लेकिन इन दोनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों की पैर तले जमीन खिसक गई है।
चीटियों को अब हो गया गहने का शौक
दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सोने की चेन सड़क पर पड़ी हुई है। इसके बादचीटियों के झुंड आती है और सोने की चेन को खींचकर बिल की ओर चल देती है। आमतौर पर देखा जाता है कि चीटियां मीठे या खाने पीने की चीजों को ज्यादा पसंद करती है। लेकिन इस वीडियो को वायरल होने के बाद मामला पूरा ही उलट गया।
Ants carrying a gold chain pic.twitter.com/z83oDlKmci
मीठा खाने के शौकीन रखने वाली चीटियों को अब सोने के गने का भी शौक चढ़ गया है। लोग इस वीडियो को देखकर खूब मजे ले रहे हैं। लेकिन बात हैरान करने वाली है कि आखिर सोने की चेन को चीटियां बिल में ले जाकर क्या करेगी।
