ड्यूटी कर रहे CRPF जवान की हार्ड अटैक से हुई मौत, पार्थिक शरीर को लाया गया पैतृक गांव
Nov 29 2025 12:04 pm
Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India
औरंगाबाद के ओबरा क्षेत्र के मझौलिया गांव के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान आयुष कुमार का छत्तीसगढ़ - उड़ीसा के बॉर्डर पर ड्यूटी करते समय हार्ट अटैक आने के कारण मौत हो गई, गुरुवार के रात उनकेपार्थिव शरीर को पैतृक गांव लाया गया जहां पर गांव के लोगों ने उनको श्रद्धांजलि दिया मौके पर ओबरा के विधायक डॉ प्रकाश चंद्र और पूर्व विधायक सतनारायण सिंह पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हौसला दिया।
सीआरपीएफ के जवान आयुष को उनके गांव के श्मशान घाट पर रात को ही था संस्कार किया गया जानकारी के अनुसार आयुष 10 दिन पहले ही छुट्टियां काटकर अपने ड्यूटी पर लौटे थे इसके कुछ समय बाद उनकी तबीयत खराब होने की खबर आई थी लेकिन अचानक उनके मौत की खबर सुनकर उनके फैमिली में अफरा तफरी मैच गई।
