Airbus News: एयर इंडिया, इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस के 6000 विमान को एयरबस ने बुलाया वापस, सूरज के किरणों से हो सकता है खतरा
एरोप्लेन बनाने वाली कंपनी एयरबस ने A320 सीरीज के 6000 विमान को वापस बुला लिया है इससे दुनिया भर में कई सारे एयरलाइंस की उड़ाने प्रभावित हुई है, Airbus का कहना है कि A320 सीरीज के विमान में सॉफ्टवेयर अपडेट करने की जरूरत है साथ ही उनका हार्डवेयर भी बदलना पड़ सकता है, हाल में ही 30 अक्टूबर को मैक्सिक के कानकुल से न्यूयॉर्क के लिए जा रही फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी ऑटो पायलट ऑन होने के बाद भी फ्लाइट नीचे की ओर झुक गई थी लेकिन पायलट ने सुरक्षित तरीके से विमान को नीचे उतार लिया था.
सूरज के किरणों से Airbus ने बताया खतरा
विमान बनाने वाली कंपनी एयर बस का कहना है कि अंतरिक्ष से आ रही तरंग की किरणों फ्लाइट पर पड़ने से उसे पर सीधा असर पड़ सकता हैऔर फ्लाइट में तकनीकी खराब आ सकती है उसके जरूरी डेटा खराब हो सकता है जिसकी वजह से विमान का कंट्रोल खत्म हो सकता है, जिसके लिए एयरबस ने A 320 सीरीज के सभी विमान को वापस बुला लिया है.
