Bhojpuri Video Song: शिल्पी राज का गाना Choli Dhila Dhila पर शिल्पी राघवानी का वीडियो हुआ वायरल

Bhojpuri Video Song: शिल्पी राज का गाना Choli Dhila Dhila पर शिल्पी राघवानी का वीडियो हुआ वायरल

Nov 28 2025 02:39 pm

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पी राघवानी का इन दोनों एक इंस्टाग्राम रियल काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें सेल्फी रखवानी नाइट ड्रेस पहने हुए एक गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है.

दरअसल आपको बता दो कि भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का एक गाना हाल में ही यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसका नाम “सइयां हो चोली लइला ढीला ढीला” है, वैसे तो इस गाने पर कई सारे क्रिएटर अपने-अपने अंदाज में रील्स बनाए हैं लेकिन शिल्पी राघवानी का वीडियो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, शिल्पी का रोमांटिक अंदाज लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है, इस वीडियो में अभिनेत्री ब्लैक कलर की नाइटी में नजर आ रही है हाथ में कंगन और मांग में सिंदूर भी लगा हुआ है इससे साफ पता चल रहा है कि अभिनेत्री गाने के थीम के अनुसार रील्स बनाई है.

Choli Dhila Dheela गाने के वीडियो में नीलम गिरी का जलवा

इस गाने के ओरिजिनल वीडियो में अभिनेत्री नीलम गिरी ने काम किया है, नीलम हाल में ही बिग बॉस 19 से बाहर हुई है इसके तुरंत बाद यह गाने को रिलीज किया गया है, इस गाने को पति और पत्नी के बीच फिल्माया गया है जिसमें पति अपने पत्नी के लिए बाजार से चोली खरीद कर लाता है जो बड़ा हो जाता है जिस पर पत्नी गुस्सा होकर उससे बड़े साइज कपड़े लाने पर गुस्सा करते हैं.

इस गाने के गीतकार के बारे में बात करें तोगाने को विजय चौहान ने लिखा है और म्यूजिक कान्हा सिंह ने दिया है, जीसे 369 म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.