औरंगाबाद के मदनपुर क्षेत्र में झाड़ी से 200 लीटर स्प्रिट पुलिस ने किया बरामद, गुप्त सूचना से मिली थी जानकारी
Dec 05 2025 01:18 pm
Editor: Admin | Location: Aurangabad (Bihar), Bihar, India
औरंगाबाद बिहार: मदनपुर के सलैया थाना क्षेत्र के चालको पहाड़ बरियावां के पास एक झाड़ी से पुलिस ने 200 लीटर स्प्रिट बरामद किया, पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद छापेमारी करने पर पांच प्लास्टिक के गलन से भरा स्प्रिट झाड़ियां से पाया गया जिसे जब कर थाने लाया गया है।
पुलिस आने की सूचना पाकर कारोबारी हुए फरार
अवैध शराब कारोबारी को जैसे ही पता चला कि पुलिस आ रही है। तो मौके से फरार हो गए, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज की है। इसके बाद उनकी पहचान कर कार्रवाई में जुटी है थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब मुक्त बिहार बनाने के अभियान में लगातारकाम कर रहे हैं।
