Viral Call Recording ने खोली Mani Miraj की पोल, मनी मिराज ने की थी Vannu D Great से शादी

Viral Call Recording ने खोली Mani Miraj की पोल, मनी मिराज ने की थी Vannu D Great से शादी

Sep 18 2025 09:53 am

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image


भोजपुरी कॉमेडी एक्टर मनी मिराज और Vannu D Dreat इन दोनों सुर्खियों में नजर आ रहे हैं भोजपुरी एक्ट्रेस वनों का कहना है कि मनी मिराज ने उनसे शादी किया और अब वह साथ रखने से इनकार कर रहे हैं, जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने दिया वैसे ही आज की तरह फैल गई.


Vannu D Great नाम Mani Miraj पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

एक्ट्रेस का कहना है कि मनी मिराज हमारे साथ चुपके से शादी कर लिए जिसके बाद दोनों साथ रह रहे थे लेकिन कुछ आपसी विवादों की वजह से मनी मिराज अब रखने से इनकार कर रहे हैं और साथ ही उसने बताया कि उनके साथ काम करने वाले लोग उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं, वाणु सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो शेयर कर मनी मिराज के साथ की वीडियो और फोटो शेयर कर रही है और बता रही है कि उन्होंने उसके साथ चुपके से शादी किया था लेकिन अब वह इनकार कर रहे हैं.


मनी मेराज और उनकी मां की कॉल रिकॉर्डिंग ने खोल सारा राज

वन्नू द ग्रेट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कॉल रिकॉर्डिंग का लिंक शेयर करते हुए कहा कि यह प्रूफसे आपको पता चल जाएगा कि मेरी और मनी मिराज की शादी हुई थी, कॉल रिकॉर्डिंग में मनी मिराज एक्ट्रेस को अपने माँ से बात करते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें एक्ट्रेस शादी के बारे में मनी की मां से यह बता रही है कि उनकी शादी हो चुकी है और एक्टर के मां का कहना है की शादी कर लिए हो तो ठीक बात है लेकिन लोगों को 5 साल बाद ही बताना तो इससे साफ जाहिर होता है किमनी मिराज ने वाणु द ग्रेट से शादी भी की और अब रखने से इनकार भी कर रहे हैं.


सुने पूरी रिकॉर्डिंग 





नोट: यह खबर की पुष्टि पंथ्लसा न्यूज़ और उनकी टीम नहीं करती है या सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खबर और कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर बनाया गया है.