धनश्री वर्मा ने लगाई भोजपुरी गाने पर पावर स्टार पवन सिंह के साथ ठुमके

इन दिनों सोशल मीडिया पर “राइज एंड फॉल” शो काफी सुर्खियां बटोर रही है और इसकी वजह भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह है, दर्शकों का मानें तो उनका कहना है कि वह राइज एंड फॉल सिर्फ पवन सिंह को ही देखने के लिए देखते हैं पवन सिंह की वजह से राइज एंड फॉल टीआरपी के मामले में नंबर वन पर आ गई है यहां तक की सलमान खान के “बिग बॉस 19” को भी पीछे छोड़ चुकी है.
एपिसोड 15 में धनश्री वर्मा और पवन सिंह ने लगाई भोजपुरी ठुमके
हर वीकएंड पर Ashneer Grover के सामने रूलर और वर्कर होते हैं राइस एंड फॉल के रूल के मुताबिक रूलर मनपसंद खाना खा सकते हैं लेकिन वर्कर को रूखी सूखी रोटी से ही काम चलाना पड़ता है लेकिन वीकेंड के टाइम दर्शकों द्वारा भेजे गए खाने को वर्कर को देने के लिए कोई ना कोई मनोरंजन कार्यक्रम किया जाता है उसके बाद वर्कर को खान दी जाती है, इस वीकेंड पर Ashneer Grover के कहने पर पवन सिंह और धनश्री वर्मा भोजपुरी “गाना सैयां सेवा करे” पर ठुमका लगाते नजर आ रहे हैं.