ट्रेंडिंग स्टार Khesari Lal Yadav की अवैध फिल्म के ट्रेलर लॉन्च होते ही मचा बवाल

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री यामिनी सिंह (Yamini Singh) , Aparnna Mallik का फिल्म अवैध का ट्रेलर रिलीज हो चुका है ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों को भोजपुरी सिनेमा से एक नई उम्मीद जगी है, भोजपुरी इंडस्ट्री वैसे तो अश्लील फिल्मों और गानों के लिए जानी जाती है लेकिन अब कलाकार फिल्म पारिवारिक सिनेमा बनाकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को एक नई पहचान देने की कोशिश में लगे हुए हैं.
बिहार के मुंगेर जिले के ऊपर बनी है फिल्म
खेसारी लाल यादव की फिल्म अवैध की कहानी की बात करें तो यह बिहार के मुंगेर जिले के ऊपर आधारित है जहां पर हथियार बनाने का फिल्म में जिक्र किया गया है, इस फिल्म में लोगों की मजबूरी और गरीबी दिखाई गई है जिसके कारण लोग हथियार बनाने पर मजबूर हो गए थे.
इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के के अलावा अर्पण मलिक, यामिनी सिंह, सम्राट चतुर्वेदी, केके गोस्वामी, पदम सिंह,, देव सिंह मुकेश राजा, प्रेम दुबे इत्यादि कई सारे कलाकार भी काम किए हैं.
भोजपुरी धमाका! अक्षरा सिंह का ‘जलवा हमार राजा के विधायक सेना कम बाटे’ सॉन्ग रिलीज होते ही वायरल