Pawan Singh Maggi Viral Video: देसी स्टाइल में मैगी बनाते दिखे टीआरपी किंग पवन सिंह, फैंस को आ रहा है इनका देसी अंदाज पसंद

Pawan Singh Maggi Viral Video: देसी स्टाइल में मैगी बनाते दिखे टीआरपी किंग पवन सिंह, फैंस को आ रहा है इनका देसी अंदाज पसंद

Nov 30 2025 06:25 pm

Editor: Admin | Location: Mumbai, Maharashtra, India

  • Download
  • no image
  • no image

बॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री में टीआरपी किंग कहे जाने वाले पवन सिंह को तो वैसे लोग पर्दे पर ही दिखाई देते है हैं लेकिन उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह देसी स्टाइल में मैगी बनाते हुए नजर आ रहे हैं, घरेलू अंदाज में मैगी बनाने का अंदाज देखकर दर्शक उन्हें खूब तारीफ कर रहे हैं.


देसी रेसिपी के साथ पवन सिंह ने तैयार किया मैगी

वीडियो में देखा जा सकता है कि पवन सिंह देसी अंदाज में मैगी तैयार कर रहे हैं उसमें हरी मिर्च लहसुन चना टमाटर प्याज मैगी मसाला इत्यादि डालकर घर जैसे स्वाद वाला मैगी बनाते दिखाई दे रहे हैं, वीडियो में उनके सहयोगी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह अपने मुंबई फ्लैट परमैगी बना रहे हैं और उनकी शूटिंग स्टार्ट होने वाली है लेट होने के कारण शॉर्टकट में मैगी बनाकर खा रहे हैं.