सलमान खान पर भी भारी पड़ गए भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह

सलमान खान पर भी भारी पड़ गए भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह

Sep 25 2025 05:53 pm

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी के कई सारे कलाकार हिंदी रियलिटी शो में गए हैं, लेकिन उन्होंने कोई खास नाम नहीं बना पाए हैं लेकिन भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह हाल में ही शुरू हुई Amazon Mx Player पर शो राइज एंड फॉल (Rise And Fall) में जाकर यह साबित कर दिए कि वह असली में पावर स्टार हैं.

यह भी पढ़े: पवन सिंह के अलावा मुझे कोई और अच्छा नहीं लगता है धनश्री ने किया खुलासा

इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक दिखाई दे रहे हैं पवन सिंह

पवन सिंह को इस शो में जाने के बाद इनकी वजह से राइज एंड फॉल की टीआरपी इतनी ज्यादा बढ़ गई की कलर्स टीवी और जिओ हॉटस्टार पर टेलीकास्ट हो रहे शो बिग बॉस जिसके होस्ट सलमान खान है उसकी भी टीआरपी को पीछे छोड़ दिया, दर्शक राइस एंड फॉल शो को देखने में बिग बॉस से ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं हर तरफ पवन सिंह की चर्चा है.

लोगों का कहना है कि राइज एंड फॉल (Rise And Fall) का टीआरपी पवन सिंह की वजह से आ रहा है, लेकिन बिहार में हो रहे चुनाव के चलते हैं पवन सिंह फिलहाल शो से बाहर हो गए है, जिसका असर टीआरपी पर सीधा-सीधा पड़ रहा है हालांकि कारण क्या है यह कोई भी नहीं जान पाया है.