भोजपुरी सिंगर Khushi Kakkar के ऊपर होगी कानूनी कार्रवाई, जानिए पूरा मामला
हाल में ही खुशी कक्कड़ ने पटना में अपना जन्मदिन मनाया जिसमें भोजपुरी के कई सारे सिंगर, अभिनेत्री और अभिनेता के साथ-साथ इनफ्लुएंसर भी मौजूद थे, जन्मदिन की पार्टी मनाते समय खुशी कक्कड़ के गाने बजा कर डांस किया जा रहा था जिसमें खुशी कक्कड़ द्वारा गया गाना “हम हाई यूपी बिहार वाला हावे” बज रहा था जिसे लेकर एक एक्स यूजर ने अपने अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इस गाने में हथियार और कट्टा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.
हथियार, कट्टा और जाति के ऊपर गाना गाने वाले गायको को जेल में डाला जाए
नीरज कनौजिया नाम के यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा कि ऐसे सिंगरों के ऊपर तुरंत कार्रवाई करते हुए जेल में डाला जाए, इस यूजर के अकाउंट से जैसे ही इस वीडियो को अपलोड किया गया तो यह काफी ज्यादा वायरल होने लगा महज 8 घंटे में 20K से भी अधिक व्यूज आ चुके हैं.
हथियार वाला ह ई, हीरो हैंडसम....हम यूपी ऊ बिहार वाला ह ...
मेरा निवेदन है @narendramodi जी से तत्काल इन हथियार,कट्टा और जाति वाले गायकों को जेल में डाल दिया जाए। pic.twitter.com/1ix0rQbJhq
