Entertainment: पुनीत देव की Web Series मंगल भवन अमंगल हारी का पहला एपिसोड हुआ रिलीज

Entertainment: पुनीत देव की Web Series मंगल भवन अमंगल हारी का पहला एपिसोड हुआ रिलीज

Nov 21 2025 08:33 am

Editor: Admin | Location: Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए कलाकार पुनीत देव की वेब सीरीज मंगल भवन अमंगल हारी का पहला एपिसोड रिलीज कर दिया गया है, इस वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो या बिहार में चल रहे अवैध शराब बिक्री के ऊपर बनाया गया है जिसमें पुनीत मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।


रिलीज होते ही सीरीज ने मचाया धमाल

इस वेब सीरीज का पहला एपिसोड रिलीज होते ही यूट्यूब पर व्यूज की बौछार हो गई है, शराब बिक्री के ऊपर बनाया गया है एपिसोड बिहार के लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है, पुनीत ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी यह पहली वेब सीरीज है आगे दर्जनों फिल्में की शूटिंग पूरी हो चुकी है और कुछ वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है जो लगातार केन मल्टीमीडिया के ऑफिशल युटुब चैनल से रिलीज किया जाएगा।

जल्दी देखेंगे बड़े पर्दे पर पुनीत देव

पुनीत देव ने जानकारी दी कि उनकी एक फिल्म आ रही है जो दर्शकों के लिए उनके नजदीकी सिनेमा घरों में उपलब्ध होगी यानी पुनीत देव आप बड़े पर्दे पर भी नजर आने वाले हैं, गायकी से अपना करियर की शुरुआत करने वाले पुनीत देव अपने मेहनत और कलाकारी के बदौलत आज भोजपुरी में अपनी एक अलग पहचान बन चुके हैं पुनीत देव कंट्रोवर्सी से दूर रहना पसंद करते हैं और लगातार अपने कामों में व्यस्त रहते हैं।