खेसारी लाल यादव ने चुराया सईया बिन नथुनिया के डाली अंकुश राजा का गाना

खेसारी लाल यादव ने चुराया सईया बिन नथुनिया के डाली अंकुश राजा का गाना

Jun 23 2025 08:29 pm

Editor: Admin | Location: India

  • Download
  • no image
  • no image

खेसारी लाल यादव का नथुनिया 2 आज यानी 23 जून 2025 को Saregama Hum Bhojpuri के ऑफिशियल चैनल से रिलीज कर दिया गया है, गाना रिलीज होते ही लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि गाने के व्यूज 4 मिलियन से ज्यादा हो चुके हैं और गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में भी शामिल हो चुका है, लेकिन इस गाने को लेकर नई खबर सामने आ रही है कि खेसारी लाल यादव का नथुनिया 2 भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा के गाने की कॉपी है.

अंकुश राजा का 2020 में रिलीज हुआ था नथुनिया के डाली

अंकुश राजा का गाना 2020 में वर्ल्ड वाइड भोजपुरी के ऑफिशियल चैनल से रिलीज किया गया था जिसमें गाने की लाइन थी सईंया बिन नथुनिया के डाली, उसी लाइन को खेसारी लाल यादव ने अपने नए गाने नथुनिया 2 में इस्तेमाल किया है, हालांकि कई सिंगर्स ने खेसारी लाल पर गाना चोरी करने का आरोप लगाया है लेकिन इस बार भी खेसारी लाल यादव ने अंकुश राजा के गाने की लाइन को कॉपी किया है, हालांकि अंकुश राजा का अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन दर्शक इस गाने को भी कॉपी बता रहे हैं.

खेसारी लाल यादव द्वारा गाया गया गाना


अंकुश राजा द्वारा गाया गया गाना