निरहुआ की 25 लाख वाली बात को खेसारी ने कहा झूठ, लाइव आकर खोली सबकी पोल

निरहुआ की 25 लाख वाली बात को खेसारी ने कहा झूठ, लाइव आकर खोली सबकी पोल

Dec 06 2025 08:47 am

Editor: Admin | Location: Mumbai, Maharashtra, India

  • Download
  • no image
  • no image

बिहार विधानसभा का चुनाव खत्म हो गया है लेकिन खेसारी लाल और दिनेश लाल यादव निरहुआ के बीच विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। लगातार निरहुआ खेसारी लाल के ऊपर ताने कसते हुए नजर आते रहते हैं। जिसे लेकर खेसारी लाल यादव अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव बात कर सारी चीज बताई जिसमें निरहुआ के तरफ से बोला गया 25 लख रुपए मदद वाली बयान को उन्होंने झूठा बताया।


खेसारी लाल यादव ने की थी निरहुआ को जीएसटी में मदद

साथ ही खेसारी लाल यादव ने कहा की अपने मदद मुझे नहीं बल्कि किसी और को की थी। खेसारी लाल यादव ने सिंगर का नाम लेते हुए बताया कि आप आलोक कुमार की मदद किए थे ना कि मेरी मदद की थी। और अगर आपने मेरी मदद की थी तो मैं भी आपकी मदद की थी जब आपका जीएसटी फंसा था तो मैंने पैसे दिए थे। 

खेसारी ने लाइव में दिनेश लाल के ऊपर कई सारे आप भी लगे और उनसे जवाब भी मांगा है। अब देखना यह है कि निरहुआ की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है।