The JP Yadav Show के आगे फेल हुआ The Family Comedy Show, जेपी यादव ने अखी जी को पछाड़ा
दो साल पहले शुरू हुआ द फैमिली कॉमेडी शो को जेपी यादव के नए शो पछाड़ दिया है। अखी जी के कॉमेडी शो में आर्टिस्ट के रूप में काम करने वाले जेपी यादव अब उनसे भी आगे निकल चुके हैं। उन्होंने हाल में ही अपना द जेपी यादव शो लॉन्च किया जो कम समय में ही यूपी बिहार में चर्चित हो गया।
हालांकि दोनों शो कपिल शर्मा के शो के आधार पर बनाया गया था लेकिन अखी जी के शो रिस्पांस नहीं दिखाया था। वहीं जेपी के शो यूपी बिहार के दर्शक के दिलों पर कम ही समय में बस गया।
जेपी यादव ने किया था अखी जी के शो में होस्ट का काम
दोनों ही शो में भोजपुरी के आर्टिस्ट को बुलाकर उनके साथ बातचीत और मस्ती मजाक किया जाता था। जेपी यादव ने भी अक्की के शो में जाकर होस्ट का काम किया था। लेकिन ज्यादा रिस्पांस नहीं आने के कारण द फैमिली कॉमेडी शो को बंद कर दिया गया था।
वही जब जेपी यादव ने अपने शो The JP Yadav Show को शुरू किया तो बहुत ही कम समय में दर्शक इसे पसंद करने लगे। इस शो में चीफ गेस्ट के रूप में तेज प्रताप यादव आए थे। उसके बाद लगातार कई सारे भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस जेपी यादव के शो में दिखाई दिए।
अभिनेत्री पाखी हेगड़े है जेपी यादव जज
जेपी यादव के शो की बात करें तो बिल्कुल कपिल शर्मा शो की तरह इसे बनाया गया है कपिल शर्मा शो में अर्चना पूरन सिंह जज है तो वहीं जेपी यादव के शो में भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े जज के रूप में दिखाई देती हैं.
