पवन सिंह के अलावा मुझे कोई और अच्छा नहीं लगता है धनश्री ने किया खुलासा

पवन सिंह के अलावा मुझे कोई और अच्छा नहीं लगता है धनश्री ने किया खुलासा

Sep 21 2025 07:10 pm

Editor: Admin | Location: India

  • Download
  • no image
  • no image

सोशल मीडिया पर चर्चित शो राइज एंड फॉल का आज 16वां एपिसोड रिलीज किया गया है, जिसमें पवन सिंह सभी लोगों से विदाई लेकर बिहार में होने वाले चुनाव की वजह से अपने घर को लौट चुके हैं, पवन सिंह जब अपने घर लौट रहे थे तो सबके आंखों में आंसू थे उन्होंने सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगी और गिला शिकवा भूल जाने को कहा है.


पवन सिंह के जाने के बाद धनश्री हो गई उदास

पवन सिंह को शो से बाहर जाने के बाद थोड़े ही देर बाद धनश्री वर्मा टेबल पर बैठकर रोते हुए दिखाई दे रही थी, नयनदीप ने जब इसका कारण पूछा तो धनश्री ने बताया कि उन्हें पवन सिंह के अलावा कोई भी व्यक्ति अच्छा नहीं लगता था उनके जाने के बाद मैं अकेली से हो गई हूं.

दर्शन को भी दोनों का मजाकिया अंदाज काफी पसंद आ रहा था, लेकिन अचानक शो से पवन सिंह को जाने के बाद दर्शन का भी मन उदास हो गया क्योंकि दर्शन पवन सिंह का मजाकिया अंदाज देखने के लिए राइज एंड फॉल शो को देखते थे.


धनश्री वर्मा ने लगाई भोजपुरी गाने पर पावर स्टार पवन सिंह के साथ ठुमके


पवन सिंह की मां को बुलाकर किया गया सरप्राइज

बिहार में होने वाले चुनाव की वजह से जब पवन सिंह राइज एंड फॉल सो को छोड़कर घर जाने लगे तो राइज एंड फॉल की टीम ने कहा कि आपको सरप्राइज दिए बिना हम कैसे छोड़ सकते हैं तभी उनकी मां भी स्टेज पर दिखाई देती हैं मां को देखकर पवन सिंह भावुक हो जाते हैं और वह कहते हैं की मां का आशीर्वाद जब हमारे साथ होता है तो दुनिया की कोई भी ताकत हमें हार नहीं सकती है उनकी मां को बारी-बारी से सभी ने पैर छुए और आशीर्वाद लिया, उनकी मां ने सबसे कहा कि सभी गुस्सा झगड़े को खत्म करें सब भाई-बहन जैसे हैं और सबको मिलकर रहना चाहिए.