Dimpal Bhumi Biography: Age, Hometown, Net Worth, Boyfriend, Song, Image, Bhajan

Sep 21 2025 11:42 pm
Editor: Admin | Location: Aurangabad , Bihar, India
औरंगाबाद जिले के अंबा प्रखंड की रहने वाली डिंपल भूमि आज बिहार और उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत के साथ-साथ विदेश में भी अपना गायकी का परचम लहरा रही हैं, डिंपल भूमि बचपन से ही गायकी में रुचि रखती थी और वह स्कूल के समय से ही संगीत को प्राथमिकता दी है.
डिंपल भूमि एक इंटरव्यू के दौरान बताई कि आज वह गायकी के दुनिया में जितना भी मुकाम हासिल की है उनके सारे उनके पिता अरुण बाबू को देती है डिंपल भूमि का कहना है कि आज मैं जो कुछ भी हूं अपने पिता की वजह से हूं क्योंकि मेरे पिता ने ही मुझे आगे बढ़ने का हौसला दिया है.
डिंपल भूमि का जन्म 19 जून 1996 को औरंगाबाद जिले के अंबा प्रखंड में हुआ थाउनकी प्राथमिक शिक्षा अंबा स्कूल से पूरी करने के बाद औरंगाबाद कॉलेज में दाखिला लेकर आगे की पढ़ाई पूरी की है.