भोजपुरी धमाका! अक्षरा सिंह का ‘जलवा हमार राजा के विधायक सेना कम बाटे’ सॉन्ग रिलीज होते ही वायरल

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सतीश राय का हाल में ही एक गाना सैया प्रधान रिलीज हुआ है, अक्षरा सिंह और सतीश राय को एक साथ देखकर उनके दर्शन चौंक गए, सतीश राय इस गाने में प्रधान की भूमिका में नजर आ रहे हैं जबकि अक्षरा सिंह उनकी पत्नी के रूप में नजर आ रहे हैं.
अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपने प्रधान पति के तारीफ में यह गाना बनाई है, जिसमें अक्षरा सिंह बता रही है कि उनके पति का जलवा कोई विधायक से काम नहीं है इस गाने को शिव शंकर ने लिखा है और संगीतकार सुशांत देव हैं,
अक्षरा सिंह इन गाने में देसी स्टाइल के साथ-साथ काफी रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं जो अपने पति के साथ मस्ती करते हुए दिख रही है इस गाने का पूरा वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.
Producer: Shailendra Dwivedi
Singer: Akshara Singh
Music: Sushant Dev
Lyrics: Shiva Shankar
Concept: Astha Dwivedi
Record Label: Bhojpuri IT Cell