तेज प्रताप यादव को भोजपुरी सिंगर ने सुनाया ऐसा गाना की देने लगे इनाम, देखें वीडियो

तेज प्रताप यादव को भोजपुरी सिंगर ने सुनाया ऐसा गाना की देने लगे इनाम, देखें वीडियो

Oct 16 2025 10:19 pm

Editor: Admin | Location: Patna, Bihar, India

  • Download
  • no image
  • no image

बिहार के सबसे चर्चित द जेपी यादव शो (The Jp Yadav Show) के पहला एपिसोड में युवा नेता तेज प्रताप यादव पहुंचे थे, तभी तेज प्रताप यादव ने गाना सुनने की मांग की तो दर्शन के बीच में से एक लड़का उठकर उन्हें ऐसा गाना सुनाया कि वह इनाम देने लगे.

तेज प्रताप ने अपने मस्ती भरे भोजपुरिया अंदाज में कहा कि इनाम में तोहरा के का चाही, सिंगर ठीक से सुन नहीं पाया तो तेज प्रताप ने दोबारा बोला कि इनाम में तोहरा के का चाही फिर उन्होंने हाथ में केला देते हुए कहा कि केला खाओ और मस्ती करो उसके बाद भोजपुरी सिंगर विकास यादव ने एक निर्गुण जिसे पवन सिंह ने गया था उसे निर्गुण को सुनाया जिसका नाम “जिनिगिया के खेला समझ में ना आवे” है.

वहां पर बैठे सभी दर्शन ने विकास यादव के गाने का आनंद उठाया और तालिया से पूरा शो गूंज उठा, जेपी यादव के इस शो को उनके ही ऑफिशल युटुब चैनल से टेलीकास्ट किया जाता है जिस पर एक मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. The Jp Yadav Show को भोजपुरी दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि भोजपुरी में पहली ऐसी कोई कॉमेडी शो आई है, यह शो कपिल शर्मा शो की तरह बनाई गई है जिसमें जेपी यादव मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.